शराब की दुकान को हटाने को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में वार्ड क्रमांक 6 कि मोरई मोहल्ला की महिलाओं द्वारा लगातार मोरई मोहल्ला में स्थित शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रयासरत हैं। आज फिर एक बार वार्ड क्रमांक 6 की रहने वाली लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने एसडीम कार्यालय में पहुंचकर शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की एवं जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि जिस जगह शराब की दुकान को खोला गया है उससे 100 कदम दूरी पर एक प्राचीन मंदिर है वाह देवस्थल है इसके साथ ही 200 कदम की दूरी पर गुरुद्वारा भी है। आए दिन इस मार्ग से होकर शराबी शराब के नशे मैं चूर होकर गाली गलौज गुजरते हैं

महिलाओं का कहना है कि शराबियों के चलते बहू बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है शराबियों की हरकतों से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है।

सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा ने बताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा के समीप शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए परंतु उक्त शराब की दुकान के नजदीक मंदिर वा गुरुद्वारा है इसके साथ ही महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है आज इसी संदर्भ में सभी महिलाओं ने अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है और शराब की दुकान चल से जल्द हटवाए जाने की मांग की है। जल्द ही दुकान को नहीं हटाया गया तो हम सभी महिलाओं को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
Previous Post Next Post