मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की तानाशाही और अभद्र व्यवहार को लेकर सभी पार्षदो ने किया हंगामा

प्रधानमंत्री आवास योजना की एक करोड़ राशि लेप्स होने पर उग्र हुए 
4 महीने से पार्षदों की सुनवाई न होने से 2 दिन बाद कार्यालय का तालाबंदी कर धरने पर बैठेंगे पार्षद
कोलारस| लवकुश शर्मा की रिपोर्ट 
नगर परिषद कोलारस में आज सभी पार्षदों ने cmo की तानाशाही से परेशान होकर जमकर हंगामा किया। भाजपा शासन होने के बाद भी सत्ताधारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पार्षदों की कोई सुनवाई न होने से शुक्रवार को जमकर सभी परिषद ने कार्यालय पहुंचकर cmo को घेरा। विगत कई महीने से पीएम आवास को लेकर गरीब जनता भटक रही है किंतु उनकी क़िस्त नही डाली जा रही यहां तक कि किस्तों की राशि एक करोड़ cmo द्वारा मनमाने तरीके से लेप्स भी करा दी गई है ।
पार्षदों ने आरोप लगाया है की नगर में गंदगी व्याप्त है,थोकबंद वसूली ले लिए गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है , नगर में अंधेरा पसरा रहता है, जल वितरण व्यवस्था पूरी तरह चौपट है,cmo जनता और जनप्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार करते है। अधिकार पट्टों पर भी कुटीर नही दी जा रही। गरीब भटक रहे है कई बार आवेदको की कुटीरे निरस्त कर दी जाती है। उक्त सभी समस्यों को लेकर नगर के सभी पार्षदों ने नगर पंचायत जाकर cmo को घेर लिया। इससे पूर्व भी रेस्ट हाउस में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से भीसीएमओ की शिकायत की गई थी उन्होंने भी प्रधानमत्री और भाजपा शासन की महती योजना आवास को लेकर सख्त निर्देश दिए थे किंतु कोई सुधार नहीं हुआ । वही पूर्व विधायक महेंद्र यादव से भी जनपद कार्यालय में cmo की तानाशाई की शिकायत की थी उन्होंने भी साफ कहा था की pm आवास में सभी को लाभ दो इसके उपरांत cmo की हठ धर्मिता और बड़ गई । परेशान होकर दो बार प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से भी सीएमओ की शिकायत की किंतु कुछ नही हुआ । भाजपा की गुटबाजी के चलते इस प्रकार की स्थिति हर कार्यालय में पैदा होने से कोलारस विधानसभा के राजनीतिक हालात निरंतर बिगड़ते जा रहे है जनता में और पार्षद समूह में असंतोष गहराता जा रहा है आगमी समय में इसका बड़ा खामियाजा भाजपा को झेलना पड़ सकता है।
Previous Post Next Post