बलिदान ,त्याग और साहस का प्रतीक है रावत समाज: सिंधियासीताराम रावत के नेतृत्व रावत समाज सम्मेलन में सिंधिया ने की शिरकत

विवेक व्यास 
कोलारस, सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्राम पड़ोरा में रावत मीना समाज के सम्मेलन में शिरकत की। उक्त सम्मेलन में गुना,अशोकनगर,गुना सहित अन्य जिले के समाज बंधुओं ने अपनी बड़ी तादात में उपस्थित दर्ज कराई। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में लगातार हर समाज का सम्मेलन कर सभी राजनेतिको को सकते में डाल दिया है इस क्षेत्र में हर समाज के लोगो में सिंधिया की खासी लोकप्रियता है। कई वर्षो से खुले मंच से सिंधिया और उनके पूर्वज गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोगो को मतदाता न मानकर अपने परिवार का सदस्य मानते रहे है और हर मंच से खुलकर इसका जिक्र किए बिना नहीं रहते। सिंधिया के पूर्वजों की इस परपाटी को उन्होंने भी बदस्तूर जारी रखा है। इसी क्रम में इस परिवारिक संबंध को और मजबूती प्रदान करने सिंधिया लगातार हर समाज का सम्मेलन कर सबसे और नजदीकी से जुड़ रहे है। सोमवार के दिन रावत समाज के बड़े चेहरे और पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सिंधिया के प्रबल समर्थक सीताराम रावत और उनके पुत्र धर्मेंद्र रावत ने ग्राम पड़ोरा में रावत समाज के सम्मेलन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर सीताराम रावत और धर्मेंद्र रावत काफी दिनो से सभी समाज के लोगो से संपर्क में लगे हुए थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि देश को आगे बड़ाने के लिए भाजपा को लाना जरूरी है। रावत समाज से हमारे परिवारिक संबंध रहे है और ये समाज बलिदान,त्याग और समर्पण के लिए पहचाना जाता है।भारत माता की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले गौरवशाली समाज के सदस्यों से आज बातचीत कर सुखद अनुभूति हो रही है। मंच से ही सीताराम रावत ने कहा कि महाराज सिंधिया इस क्षेत्र की शान है और हम सबकी पहचान है उनकी शान के लिए हम मर मिटने को तैयार है। युवा नेता धर्मेंद्र रावत ने कहा कि महाराज के आदेश पर रावत समाज का हर युवा अपना खून बहाने को भी तैयार है हम कभी क्षेत्र के मसीहा महाराज सिंधिया को पीठ नही देंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक ममता मीना,पूर्व विधायक रणवीर रावत, सिंधिया परिवार से जुड़े बड़े नेता अपरवल रावत,पटेल चंदन सिंह रावत,प्रताप रावत,भाजपा नेता रामस्वरूप रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,मंत्री सुरेश राठकेड़ा,विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,रविंद्र शिवहरे,,गुना के बरिस्ट नेता बिट्टल दास मीना,यशपाल रावत , हरिओम रघुवंशी,गोलू गौड़,राजा रावत,भूरा रावत सहित हजारों की संख्या में रावत/मीना समाज के बरिस्ट नेता उपस्थित थे। सम्मेलन के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से रावत समाज के सफल सम्मेलन को लेकर इस समाज के गौरवशाली इतिहास की प्रशंसा की।
Previous Post Next Post