मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत उत्तर प्रदेश के निखिल गुप्ता आए कोलारस, सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर संघठन की अभिनव अभिनव पहल

कोलारस। भाजपा शासन के 9 बर्ष पूर्ण होने पर पूरे भारत में मेरा बूथ सबसे मजबूत अवधारण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पकालीन विस्तारक भेजे गए है। इसी क्रम में कोलारस में भी गोरखपुर के निखिल गुप्ता सात दिन के लिए प्रवास पर कोलारस आए हुए है। भाजपा शासन की सेवा,सुशासन योजनाओं को लेकर ग्रामीण अंचल के हर छोर पर बूथ को मजबूत करना इन प्रशिक्षित विस्तारकों का मुख्य लक्ष्य है। संघठन को मजबूत करने के लिए आए हुए विस्तारक गुप्ता ग्रामीण अंचलों का लगातार भ्रमण कर रहे है। संघठन से जुड़े पुराने नेता जिनकी पूछ परख कम हो गई है उनसे संपर्क करने का क्रम जारी है। भाजपा संघटन की कमजोरी और इसे मजबूत करने को लेकर चिंतन मंथन का दौर जारी है। कोलारस विधानसभा संघठन में बरिस्ट कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता से छोटे कार्यकर्ता भी उदासी महसूस कर रहे थे। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से निखिल गुप्ता के 27 जून से 4 जुलाई के प्रवास से धीरे धीरे इस स्थित में बदलाव देखने को मिल रहा है। बूट बूथ पर जाकर गुप्ता सभी को प्रशिक्षण भी दे रहे है जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है 

चुनावी उम्मीदवारों की भी जमीनी हकीकत से रु ब रू हो रहे है गुप्ता

बूथ विस्तार और मजबूती के साथ साथ अल्पकालीन विस्तारक निखिल गुप्ता भाजपा की ओर से उम्मीदवारी जता रहे चेहरों की जमीनी हकीकत भी जानेंगे। हर कार्यकर्ता और संघटन से जुड़े व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा है। सभी से मुलकात कर योग्य उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा की जा रही है। सभी की राय और मसवरा के बाद एक गुप्त रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उक्त उम्मीदवारों की जमीनी रिपोर्ट निखिल गुप्ता द्वारा सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।
Previous Post Next Post