कांग्रेस पर्यवेक्षक टमटा के सामने लगे टिकिट की मांग के नारे राज्यसभा सांसद प्रदीप टमटा ने ली चुनाव को लेकर बैठक..!!

कोलारस शनिवार को न्यू होटल फूलराज में कोलारस विधानसभा के पर्यवेक्षक और राजसभा सांसद प्रदीप टमटा ने सभी कांग्रेसियों की बैठक ली। उक्त बैठक आगामी विधानसभा चुनाव में किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाए और पार्टी को आगे कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर निर्धारित की गई थी। बैठक आयोजित होते ही एक धड़े ने अपने उम्मीदवार के जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। जिसके चलते पूरा माहौल गर्मा गया। पर्यवेक्षक ने इसको लेकर काफी असंतोष व्यक्त किया। साथ ही वहां उपस्थित अन्य पार्टी नेताओं ने भी इसे अमर्यादित करार दिया। हालाकि बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने आशा के अनुरूप उपस्थित दर्ज नहीं कराई जिसको लेकर सारे दिन माहौल गर्माया रहा। कुल मिलाकर उक्त बैठक को लेकर प्रदीप टमटा किसी परिणाम तक पहुंचे बिना ही कोलारस से रवाना हो गए। सभी कांग्रेसी भी उक्त बैठक को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आए। कई नेता तो बैठक में भाग लिए बिना ही अपने समर्थकों के निवास पर चाय पानी कर रवाना हो गए।
 
पवन यादव ने की पर्यवेक्षक से मुलाकात
कोलारस विधानसभा के युवा नेता पवन यादव ने कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा से स्वस्थ मुलाकात कर कांग्रेस की कोलारस विधानसभा में स्थित को लेकर चर्चा की। साथ ही यादव ने बेशस रूप से ऐसे उम्मीदवार को टिकट देने की मांग पर जोर दिया जो विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस के साथ रहा। पार्टी के प्रति निष्ठावान और क्षेत्रीय उम्मीदवार को टिकट प्रदान करने की बात को प्रदीप टमटा ने काफी गंभीरता से लिया और अपने साथ पवन यादव को बैठक के बाद शिवपुरी भी ले गए।
Previous Post Next Post