पेड़ लगाने से पुण्य प्राप्त होता है- सांसद यादव


जयपाल जाट 

कुण्डल  सरकार के एक पेड़ एक यज्ञ अभियान में सांसद के लगाया पीपल का पौधा

कोलारस- श्री कुण्डन सरकार हनुमान मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट के एक पेड़ एक यज्ञ अभियान के तहत कुण्डन आश्रम पर पौधा रोपण करने पहुंचे गुना सांसद डॉ के पी सिंह यादव ने पीपल का पौधा लगाया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये। क्योंकि कि पेड़ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं। और हमे प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। कुण्डन सरकार ट्रस्ट द्वारा एक पेड़ एक यज्ञ अभियान चलाकर प्रतिदिन एक पौधा लगाया जाता है। ये बहुत ही तारीफ का काम है। क्योंकि लोग पेड़ तो लगा देते हैं परंतु उनकी देखभाल नही करते। लेकिन कुण्डन सरकार ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा पौधा रोपण वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव के साथ भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम, मुकेश चौहान, भोपाल कात्यायनी पीठ के महंत श्री ओमानंद जी महाराज, गोलू व्यास, स्वामी श्यामदेव ,गणेश सत्यार्थीसहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

साथ में कौन है उसकी अधिकारी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ,तहसीलदार सचिन भार्गव एवं टीआई जीतू मावई भी मौजूद थे

Previous Post Next Post