जंगल से खुलेआम खैर की लकडीयों को ट्रैक्टर में भरकर ले जा रहे थे माफिया, टीम ने दबौच लिया..!!

शिवपुरी। जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में बीते रोज 28 नवम्बर की रात को गणेशखेड़ा सब रेंज की टीम ने रात्रि गश्त पर निकली टीम को ग्राम खैरोना के पास से रात्रि 12 बजे एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली जाते देखें तो रात्रि गश्त पर निकली टीम ने ट्रैक्टर को रोका और ट्राली में देखा तो ट्रैक्टर ट्राली में खैर की लकड़ी भरी हुई थी।

गणेशखेड़ा वन विभाग की रात्रि गश्त टीम ने ट्रैक्टर को पकड़कर बदरवास वन परिक्षेत्र कार्यालय प्रांगड़ में महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली में खैर की लकड़ी से भरा रख हुआ है गणेशखेड़ा वन विभाग टीम के द्वारा बीते रोज की रात्रि में खैर की लकड़ी से भरा पकड़ा हुआ ट्रैक्टर ट्राली राजस्थान के अमरोद गांव के यादव व्यक्ति का बताया जा रहा है।

खैर की लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने में रात्रि गश्त पर निकली टीम में डिप्टी रेंजर तुलाराम जाटव मिहीलाल जाटव वनरक्षक दीपेश अग्रवाल राजेंद्रसिंह पाल सोनी रामपाल एव अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post