नवभारत साक्षरता को लेकर संस्था प्रभारी की बैठक का आयोजन* बीआरसी बदरवास...!!

यू डाइस का कार्य दो दिवस में करें पूर्ण नहीं तो होगी कार्रवाई: पंकज सोनी संकुल प्राचार्य                    
शिवपुरी। जिला शिक्षा केंद्र के निर्देश के पालन में शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर संकुल केंद्र रन्नौद पर जन शिक्षा केंद्र रन्नौद,अमारा एवं देहरदा गणेश की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में 100 से अधिक संस्था प्रधान एवं एवं कक्षा दो-तीन पढ़ने वाले शिक्षक उपस्थित थे. नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामों में आसाक्षर का चिन्ह्यांकन कर साक्षरता पंजी का संधारण करना एवं पूर्ण साक्षर गांव और शहर का प्रमाण पत्र देने सर्वे की किए गए असाक्षर की जानकारी प्रदान करना, कार्य समय सीमा में पूर्ण करना है नियमित रूप से अक्षर पोथी के माध्यम से सामाजिक चेतना केदो का संचालन कर असाक्षरों को साक्षर करने तथा फोटो ग्रुप में भेजने के निर्देश दिए गए। फरवरी माह में होने वाली नवभारत परीक्षा में नव साक्षरों की परीक्षा के बाद 50% गांव साक्षरों हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया गया।कलेक्टर महोदय के निर्देश के पालन में यू डाइस का कार्य समय सीमा में पूर्ण करना था जो कि संस्था प्रभारी द्वारा आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है,उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए अवगत कराया गया कि दो दिवस में पूर्ण कर ले. विदित है की यू डाइस का कार्य तीन चरण में पूर्ण करना था जिसमें संस्था,शिक्षक एवं बच्चों का प्रोफाइल अपडेट करना था संस्था और शिक्षक के मामले में विकासखंड की स्थिति अच्छी नही है. इसके साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन को लेकर भी समीक्षा की गई सीएम हेल्पलाइन को संतुष्टि पूर्वक बंद करना अनिवार्य है. समस्त जन शिक्षक सीएम हेल्पलाइन को संतुष्टि पूर्वक बंद करना सुनिश्चित करेंगे, बार-बार अवगत कराने के बाद भी गणवेश वितरण की फीडिंग नहीं की गई है यह कार्य भी पूर्ण करना है, निःशुल्क पुस्तकों का वितरण पूर्व में ही कर दिया गया था इसके बाद भी निशुल्क पुस्तकों की फीडिंग जिसमें ऐड ग्रेड,दक्षता, प्रयास तथा एफएलएन की पुस्तक शामिल है उसकी रिसीविंग एवं बच्चों को वितरण संस्था प्रभारी द्वारा नहीं किया गया है जो की लापरवाही का घोतक है। 
प्राचार्य रनोद पंकज सोनी द्वारा छात्रवृत्ति के संबंध में निर्देश दिए
छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल अपडेट करना था उस कार्य में भी संस्थाओं द्वारा कार्य में नहीं किया गया है सभी समय सीमा में पूर्ण करें जिससे कि सभी को छात्रवृत्ति शासन के निर्देश अनुसार प्राप्त हो सके.कलेक्टर महोदय के निर्देश के पालन में शालाओं का संचालन नियमित हो एवं शिक्षक तथा बच्चे नियमित संस्था पर उपस्थित हो, कक्षा 5और 8 की परीक्षा 20 दिसंबर से प्रारंभ होकर 28 दिसंबर तक चलेंगी.इस संबंध में प्राप्त सामग्री का वितरण तत्काल सुनिश्चित करें, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जो निर्देश प्रदाय किए गए हैं वह कार्य आपको समय सीमा में पूर्ण करना है.जो संस्था प्रभारी जानबूझकर शासकीय कार्यों के आदेश का पालन नहीं कर रहे वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें या फिर दो दिवस में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य पूर्ण कर कर ले।समय सीमा निकालने के बाद भी ऐसे सभी विद्यालय जिनके द्वारा शत् प्रतिशत कार्य नहीं किया गया है उनकी नोट शीट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को वेतन वृद्धि रोकने हेतु प्रेषित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अतिशीघ्र बदरवास विकासखंड में प्रारंभ होगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जो निर्देश दिए उसके अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित कर लें विकास यात्रा जहां-जहां से गुजरेगी वहां पर सभी संस्था प्रभारी को पूर्व से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम अन्य गतिविधियां खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर उन बच्चों को प्रोत्साहित करना है कृपया इसकी तैयारी सुनिश्चित करें। स्कूलों में साफ सफाई,एमडीएम का वितरण मीनू अनुसार किया जा सके एवं स्कूलों का संचालन नियमित हो तथा छात्र उपस्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है.विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए विकासखंड पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी गोपाल बीएससी होंगे एवं विकासखंड के नोडल गुरुप्रसाद शर्मा बीएसी रहेंगे. मीटिंग में जन शिक्षक शिवनाथ चौहान, राकेश श्रीवास्तव,संतोष सेन एवं चंद्रेश रघुवंशी उपस्थित थे।
Previous Post Next Post