अवनीत शर्मा ने संभाला अजाक एसडीओपी का प्रभार, बोले- फरियादियों के साथ होगा उचित व्यवहार

लवकुश शर्मा 
। अवनीत शर्मा ने अजाक एसडीओपी का पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया। अवनीत शर्मा पूर्व में भी शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पर पदोन्नति पर शिवपुरी अजाक एसडीओपी के रूप में उन्होंने आमद दर्ज कराई है। इसके पूर्व वे इंदौर में निरीक्षक के रूप में पदस्थ थे। पद ग्रहण करने के साथ अवनीत शर्मा ने कहा कि शिवपुरी जिले में पहले भी पदस्थ रहने से यहां से भलीभांति वाकिफ हूं और इसका लाभ कार्य में भी मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि थानों पर पीड़ितों की सुनवाई पहली प्राथमिकता में शुमार होगी और उनके साथ यहां पर बेहतर व्यवहार किया जाएगा। अनुसूचित जाति और जनजाति संबंधित अपराधों में विशेष सावधानी रखना होती है और जिले में इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अवनीत शर्मा: अनुशासन प्रिय और सख्त मिजाज, लेकिन शांतिप्रिय पुलिस अधिकारी: 30 वर्षों के लंबे अंतराल से पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे, अवनीत शर्मा अनुशासन प्रिय और सख्त मिजाज पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। अपराधियों को नियंत्रित करने का जो लहज़ा अवनीत शर्मा के पास है, उसकी पुलिस विभाग को आवश्यकता भी है। हालांकि अपनी छवि के विपरीत अवनीत शर्मा शांतिप्रिय जीवन जीने का उद्देश्य रखते हैं और उनका प्रयास रहता है कि जिन क्षेत्रों में वह पदस्थ हैं वहां किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। उनके काम करने का तरीका भी कुछ ऐसा है कि वह अपराध की प्रवृत्ति को भांपते हुए शुरूआती दौर में ही उसके नियंत्रण का पुरजोर प्रयास करते हैं, ताकि कोई भी छोटा विवाद बड़े अपराध में तब्दील न हो। 55 वर्ष की आयु में भी अवनीत शर्मा पुलिस विभाग में फिट और युवा पुलिसकर्मियों को प्रेरणा देने वाली छवि के धनी हैं, यह उनकी विशेषता है। अवनीत शर्मा एम.ए. और एल.एल.बी. कर चुके हैं। जिसका उन्हें अपने पेशे में भी काफी सहयोग मिलता है। अवनीत शर्मा बेहद समाजिक व्यक्ति हैं और निरंतर लोगों की सहायता करना एवं उन्हें समझाइश देने का प्रयास करते हैं। इससे पहले तत्कालीन संयुक्त मध्यप्रदेश के बस्तर, इंदौर, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, अशोकनगर, भिण्ड व गुना आदि जिलों में नगर निरीक्षक के रूप में पदस्थ रहने के दौरान अवनीत शर्मा ने अपने क्षेत्रों में तमाम अपराधों पर अंकुश लगाने में महारथ हासिल की है। शिवपुरी व गुना जिले के कई थानों में पदस्थ रहने के दौरान विभागीय अधिकारियों के भरोसेमंद थाना प्रभारी के रूप में भी उन्हें गिना जाता रहा है। पुलिस विभाग की सेवा में निरंतर योगदान देने वाले अवनीत शर्मा सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं और उनके असाधारण योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस सहित विभिन्न आयोजनों के दौरान शासन व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार सम्मानित किया जाता रहा है।
Previous Post Next Post